हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

मध्यप्रदेश के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें,हैदराबाद मॉडल से तैयारी शुरू

भोपाल शहर में अब जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। एमपी सरकार ने राजधानी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारने के लिए हैदराबाद मॉडल अपनाने का फैसला किया है। हैदराबाद से बसें मंगाकर भोपाल की सड़कों पर चलाई जा रही हैं, ताकि परख की जा सके कि यहां के हालात में ये कैसी परफॉर्मेंस देती हैं।

यह भी पढ़िए :- 836 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन मॉडल रोड, इन चौराहो पर फ्लाईओवर, भूमि अधिग्रहण पर दिया अपडेट

पहाड़ जैसी सड़कों पर होगी टेस्टिंग

भोपाल में अरवली हिल्स, राजभवन और न्यू मार्केट जैसे इलाकों में चढ़ाई और घाट जैसे रास्ते हैं। यहां पर पहले से ही कुछ इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के तौर पर चलाई गईं, और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। अब MANIT के एक्सपर्ट्स ये तय कर रहे हैं कि किस रूट पर ये बसें आसानी से, फुल पैसेंजर लोड के साथ चल सकेंगी। खासकर ऐसे रूट चुने जाएंगे जहां चढ़ाई ज्यादा है, ताकि बस की ताकत की पूरी जांच हो सके।

BCLL की पूरी तैयारी

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) के डायरेक्टर मनोज राठौर का कहना है कि हर एंगल से तैयारी की जा रही है। एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है, ताकि जब ई-बसें सड़कों पर आएं तो किसी को कोई दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़िए :- मौसम ने लिए फिर यू-टर्न, इन क्षेत्रो में आगे और बढ़ेगा पारा, हीटवेव का खतरा, देखे रिपोर्ट

भीड़भाड़ बड़ी चुनौती

भोपाल की आबादी करीब 24 लाख है, लेकिन सस्ते पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र सहारा BCLL की बसें हैं। अभी शहर में करीब 200 CNG लो-फ्लोर बसें चलती हैं, जो अपनी क्षमता से तीन गुना ज्यादा यात्रियों को ढोती हैं। अगर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या सीमित रही, तो वही पुराना हाल दोबारा हो सकता है – भीड़ और असुविधा।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

मध्यप्रदेश के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें,हैदराबाद मॉडल से तैयारी शुरू

भोपाल शहर में अब जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। एमपी सरकार ने राजधानी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारने के लिए हैदराबाद मॉडल अपनाने का फैसला किया है। हैदराबाद से बसें मंगाकर भोपाल की सड़कों पर चलाई जा रही हैं, ताकि परख की जा सके कि यहां के हालात में ये कैसी परफॉर्मेंस देती हैं।

यह भी पढ़िए :- 836 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन मॉडल रोड, इन चौराहो पर फ्लाईओवर, भूमि अधिग्रहण पर दिया अपडेट

पहाड़ जैसी सड़कों पर होगी टेस्टिंग

भोपाल में अरवली हिल्स, राजभवन और न्यू मार्केट जैसे इलाकों में चढ़ाई और घाट जैसे रास्ते हैं। यहां पर पहले से ही कुछ इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के तौर पर चलाई गईं, और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। अब MANIT के एक्सपर्ट्स ये तय कर रहे हैं कि किस रूट पर ये बसें आसानी से, फुल पैसेंजर लोड के साथ चल सकेंगी। खासकर ऐसे रूट चुने जाएंगे जहां चढ़ाई ज्यादा है, ताकि बस की ताकत की पूरी जांच हो सके।

BCLL की पूरी तैयारी

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) के डायरेक्टर मनोज राठौर का कहना है कि हर एंगल से तैयारी की जा रही है। एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है, ताकि जब ई-बसें सड़कों पर आएं तो किसी को कोई दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़िए :- मौसम ने लिए फिर यू-टर्न, इन क्षेत्रो में आगे और बढ़ेगा पारा, हीटवेव का खतरा, देखे रिपोर्ट

भीड़भाड़ बड़ी चुनौती

भोपाल की आबादी करीब 24 लाख है, लेकिन सस्ते पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र सहारा BCLL की बसें हैं। अभी शहर में करीब 200 CNG लो-फ्लोर बसें चलती हैं, जो अपनी क्षमता से तीन गुना ज्यादा यात्रियों को ढोती हैं। अगर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या सीमित रही, तो वही पुराना हाल दोबारा हो सकता है – भीड़ और असुविधा।

Join WhatsApp

Join Now