Thursday, July 31, 2025

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज, ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार, देखे पूर्वानुमान

पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। सीज़नल सिस्टम्स एक्टिव होने की वजह से सूरज तो निकला जरूर, लेकिन बुधवार को भी तेज़ हवाओं और बादलों के कारण तापमान बढ़ नहीं सका। मौसम विभाग की मानें तो 2 और 3 मई तक जबलपुर डिवीजन समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में तेज़ आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें,हैदराबाद मॉडल से तैयारी शुरू

बात करें बुधवार की, तो दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं रात का तापमान और भी नीचे चला गया और 23 डिग्री पर आकर थम गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था। इसका कारण है ठंडी हवाएं, जो रात भर चलती रहीं।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में करीब 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही दो ट्रफ लाइनें भी एक्टिव हैं। इसी वजह से सोमवार से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़िए :- 836 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन मॉडल रोड, इन चौराहो पर फ्लाईओवर, भूमि अधिग्रहण पर दिया अपडेट

1 से 3 मई तक जबलपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट ज़िलों में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने, बारिश होने और कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है। शहर में गुरुवार को तेज़ आंधी, गरज-चमक और बारिश की पूरी उम्मीद है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img