Monday, September 15, 2025

भाजपा के दिग्गज नेता का हार्ट अटैक से निधन, राज्य में शोक का माहौल

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी के राज्य प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें खंडवा रोड स्थित एक अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस खेमे में भी शोक की लहर है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें,हैदराबाद मॉडल से तैयारी शुरू

शादी में गए थे, वहीं से तबीयत बिगड़ने लगी

दो दिन पहले नरेंद्र सलूजा सीहोर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। साथ में कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा भी मौजूद थे। उन्होंने गैस की गोली ली और फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें चक्कर आया और वो बेहोश हो गए। तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

आखिरी ट्वीट में दी थी अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

नरेंद्र सलूजा ने निधन से कुछ समय पहले, दोपहर 2:54 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आखिरी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थीं और बीजेपी नेताओं को जन्मदिन की बधाई भी दी थी। इसके कुछ ही देर बाद उनके निधन की दुखद खबर आई।

यह भी पढ़िए :- Bhopal: कॉलेज की छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग केस में नया खुलासा, एक-दूसरे को शेयरिंग का मामला

कांग्रेस से दूरी और बीजेपी में एंट्री

नरेंद्र सलूजा ने 25 नवम्बर 2022 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। वो लंबे समय तक कमलनाथ के करीबी माने जाते थे और कांग्रेस में राज्य मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी निभा चुके थे। लेकिन खालसा कॉलेज में हुए विवाद के बाद उनसे कमलनाथ ने दूरी बना ली थी। कांग्रेस ने उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सलूजा ने हमेशा कहा कि उन्होंने बीजेपी की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी जॉइन की।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img