Saturday, August 23, 2025

मध्य प्रदेश का मौसम हुआ पलटू, कहीं गर्मी तो कहीं बरसात देखे आपके शहर का मौसम अपडेट

अरब सागर से आई हवा और नमी ने मध्य प्रदेश का मौसम एकदम बदल दिया है। बुधवार को तो आधे प्रदेश में लू चली और बाकी जगह बारिश हो गई। छिंदवाड़ा और सिवनी में तो आधा इंच तक पानी बरसा और ओले भी गिरे। राजधानी भोपाल में हल्के बादलों के बीच तापमान 41 डिग्री तक पहुँच गया। वहीं, रतलाम, धार, गुना, सागर और टीकमगढ़ में तो भयंकर गर्मी पड़ी। मौसम विभाग वाले कह रहे हैं कि प्रदेश में अब पाँच सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में बारिश और तेज हवाएँ चल सकती हैं।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में सड़कों का कायाकल्प,गडकरी और मुख्यमंत्री यादव का बड़ा तोहफा

दो दिन तक बरसात का अलर्ट!

मौसम विभाग (MP Weather) ने 10 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में लू चलने की चेतावनी दी है। लेकिन 11 अप्रैल से मौसम फिर पलटेगा और प्रदेश में दो दिन तक बारिश होगी। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान से लेकर पश्चिमी विदर्भ तक सक्रिय टर्फ और पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम में ये बदलाव आया है। 11 और 12 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है।

अभी मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव!

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़िए :- 8th Pay commision में होंगे दो बड़े बदलाव, बदल ही जाएगा पूरा सिस्टम जाने कैसे मिलेगा बढ़ी सैलरी का लाभ

तेज हवाओं ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल!

बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि अगर सिर्फ बारिश होती तो इतनी दिक्कत नहीं होती, लेकिन हवा के कारण फसल लेट हो रही है। ऐसे में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। सब्जी की फसलें भी खराब हो जाएंगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img