Saturday, July 5, 2025

MP में सड़क विकास को मिली रफ्तार, NH-34 अपग्रेड होगा, सीधे जुड़ेगा NH-44 से

MP में सड़क विकास को मिली रफ्तार, NH-34 अपग्रेड होगा, सीधे जुड़ेगा NH-44 से मध्यप्रदेश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे-34 (NH-34) के अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है। अब इस हाईवे को NH-44 (नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर) से जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश को उत्तर से दक्षिण तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इससे एमपी से उत्तराखंड के गंगोत्री धाम तक की यात्रा भी और सुगम हो जाएगी।

531.84 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

इस परियोजना के तहत शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोहन रोड के 63.50 किलोमीटर लंबे हिस्से को दो लेन में चौड़ा किया जाएगा। इसमें पक्के कंधे (paved shoulders) भी शामिल होंगे। कुल लागत ₹531.84 करोड़ आंकी गई है। इस सड़क के साथ ही 5 बड़े पुल, 4 बायपास (बक्सवाहा, भतेरा, नरसिंहगढ़, पिपरिया चंपत) और दमोह क्षेत्र में 1.3 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा।

NH-44 से जुड़कर बदलेगा MP का भविष्य

NH-34 को NH-44 से जोड़ने के बाद मध्यप्रदेश सीधे भारत के सबसे लंबे हाईवे नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगा। NH-44 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक फैला हुआ है, जिसकी कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है। इससे प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा और निवेश व औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। यह प्रोजेक्ट एमपी की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img