झारखंड में रेल लाइन पे लगातार काम चल रहा है। इसी चक्कर में कई गाड़ियों का चलना बंद करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने के लिए लाइन को बंद कर दिया है। इसकी वजह से टाटानगर से चलने वाली 13 जोड़ी गाड़ियाँ 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नहीं चलेंगी।
अब इससे बिहार, बंगाल, ओडिशा और मुंबई रूट के हजारों पैसेंजरों को दिक्कत होगी, जिन्होंने दो महीने पहले टिकट बुक कराया था। अब इन लोगों को जाने के लिए दूसरा रास्ता देखना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में सड़कों का कायाकल्प,गडकरी और मुख्यमंत्री यादव का बड़ा तोहफा
कौन-कौन सी गाड़ियाँ रहेंगी बंद:
टाटानगर से बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस, टाटानगर-इटवारी, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस जैसी कई गाड़ियाँ शामिल हैं।
इनमें पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस (10 से 19 अप्रैल), पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल), मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (11 और 24 अप्रैल), हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (10 से 21 अप्रैल), पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (9 से 19 अप्रैल), मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल) भी शामिल हैं। इन गाड़ियों के बंद होने से झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़िए :- 8th Pay commision में होंगे दो बड़े बदलाव, बदल ही जाएगा पूरा सिस्टम जाने कैसे मिलेगा बढ़ी सैलरी का लाभ
हटिया और बरकाकाना जाने वाली गाड़ियाँ भी आज नहीं चलेंगी:
बिलासपुर-झारसुगुड़ा के अलावा, झारखंड की एक और लाइन बंद की गई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, मनिकुई और कुंकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन में काम होने की वजह से टाटानगर से हटिया और बरकाकाना जाने वाली गाड़ियाँ आज, यानी गुरुवार को नहीं चलेंगी। यह आदेश चक्रधरपुर डिवीजन ने रेलवे पुल की मरम्मत के लिए जारी किया है। इससे इस रूट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।