Tuesday, September 9, 2025

Sonam Raghuvanshi : शिलांग पुलिस लेगी सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड, करेगी हत्या का पर्दाफाश

Sonam Raghuvanshi : शिलांग पुलिस लेगी सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड, करेगी हत्या का पर्दाफाश शिलांग पुलिस ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जा रहा है। इस दौरान कई चौंकाने वाले घटनाक्रम सामने आए, जिसमें बिहार पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई।

यह भी पढ़िए :- MP News : सीएम मोहन यादव देंगे किसानो को बड़ी सौगात, तुअर दाल पर मंडी टैक्स से राहत देखे पूरी खबर

गाजीपुर से गिरफ्तारी और कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड

उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया। इसके बाद उसे गाजीपुर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां शिलांग पुलिस ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया और सोनम को शिलांग ले जाने की अनुमति दे दी गई।

ट्रांजिट रिमांड क्या होता है?

जब कोई आरोपी उस राज्य से गिरफ्तार किया जाता है, जहां मामला दर्ज नहीं है, तो उसे उस राज्य की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेना होता है, जहां से गिरफ्तारी हुई है। इसका उद्देश्य आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत उस राज्य में ले जाना होता है, जहां अपराध दर्ज है।

सुरक्षा में चूक

सोनम को शिलांग ले जाते समय पुलिस काफिला गाजीपुर से बक्सर होते हुए पटना की ओर जा रहा था। इस दौरान काफिला बक्सर के आदर्श नगर थाना में कुछ समय के लिए रुका। यहां से निकलने के बाद जैसे ही वे ग्रामीण इलाके में पहुंचे, बिहार पुलिस की एस्कॉर्ट टीम गायब हो गई। नतीजतन, शिलांग पुलिस को अकेले दल टोल प्लाजा तक पहुंचना पड़ा।

शिलांग पुलिस को लौटना पड़ा वापस

एस्कॉर्ट के अभाव में शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आदर्श नगर थाना लौटना पड़ा। यहां से एक बार फिर सुरक्षा सुनिश्चित कर, सोनम को पटना ले जाया गया। पटना से उसे कोलकाता होते हुए गुवाहाटी ले जाया जाएगा, और फिर सड़क मार्ग से शिलांग पहुंचाया जाएगा। पटना से कोलकाता की फ्लाइट दोपहर 3:55 बजे निर्धारित है।

यह भी पढ़िए :- Covid : शहर में फिर से डराने लगा कोरोना, मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी ,मिले नए वैरिएंट के मरीज

हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका अहम

शिलांग पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। उसने अपराध को अंजाम देने के लिए पेशेवर शूटरों से भी संपर्क किया था। पुलिस का मानना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए सोनम से शिलांग में पूछताछ आवश्यक है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img