Mausam Update: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला बिलकुल थम सा गया है. मौसम विभाग ने कल जानकारी दी थी की अगले 3 दिनों में बारिश वापसी कर सकती है. लेकिन आज कुछ और नया मोड़ देखने को मिला है. कुछ जिलों में मध्यम गरज के साथ बारिश और कुछ जिलों बिजली चमकने के साथ हलकी बारिश होने की सम्भावना है.
यहाँ होगी गरज के साथ बारिश
सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल में तेज बारिश बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश (55 किमी प्रति घंटे तक हवा की गति) के साथ-साथ मंडला/कान्हा, बालाघाट, छिंदवाड़ा में बिजली (45 किमी प्रति घंटे तक हवा की गति) के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
पेंच, दक्षिण रीवा, दक्षिण मऊगंज, दक्षिण सीहोर, देवास, इंदौर एपी, दक्षिण रायसेन, उत्तर सीधी में हल्की गरज के साथ पश्चिमी नर्मदापुरम, दक्षिण भोपाल कोलार नरेला, उत्तर रायसेन भीमबेटका, उत्तर सीहोर, उज्जैन महाकालेश्वर में बिजली चमकेगी।
यह भी पढ़िए :- MP News: 24 घंटे में मध्यप्रदेश में लगा हैवानियत का डेरा, एक साथ 3 मामले दर्ज, महिला सुरक्षा पर उठ रही उंगली
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शाजापुर, धार,मांडू, अलीराजपुर, बड़वानी,बावनगजा, खरगोन,महेश्वर, खंडवा,इंदिरासागर परियोजना,ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, हरदा, शहडोल,बाणसागर बांध, उमरिया,बांधवगढ़, कटनी, पन्ना,टीआर, सतना,चित्रकूट, मैहर, दोपहर के समय डिंडोरी, जबलपुर,भेड़ाघाट,एपी, दक्षिण दमोह, नरसिंहपुर, दक्षिण सागर, अनुपपुर,अमरकंटक, सिंगरौली, दक्षिण सीधी में बिजली चमक के साथ बौछार होगी।