उज्जैन में जल्द शुरू होगा एक और बड़ा उद्योग, MDH मसाला कंपनी का 200 करोड़ का नया प्लांट

-
-
Published on -

Ujjain News: उज्जैन में जल्द ही एक और बड़ा उद्योग शुरू होने जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव देश की दूसरी सबसे बड़ी मसाला कंपनी एमडीएच के नए प्लांट का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम शहर के इंदौर रोड स्थित रुद्राक्ष होटल में आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़े- खाद्य औषधि अधिकारियों  की लापरवाही भेट चड़ रहा है लोगो का स्वास्थ्य,स्थानीय प्रशासन मौन

जल्द ही उज्जैन में बने मसालों की खुशबू दुनियाभर के कई देशों में फैलेगी। एमडीएच कंपनी उज्जैन में 200 करोड़ रुपये का नया प्लांट शुरू करने जा रही है। बुधवार को भूमि पूजन के बाद यह प्लांट लगभग दो वर्षों में तैयार हो जाएगा। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा से वर्चुअल माध्यम से विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन में इस प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। एमडीएच पहले से ही दिल्ली, गुरुग्राम, नागौर, सोजत, फरीदाबाद और कुंडली में अपने प्लांट स्थापित कर चुकी है और अब सातवां प्लांट उज्जैन में लगाएगी।

यह भी पढ़े- इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जल जिला पुरस्कार, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित

100 टन मसाले होंगे तैयार

एमडीएच भारत की दूसरी सबसे बड़ी मसाला कंपनी है, जो 62 प्रकार के मसाले 10 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैक में उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि उज्जैन प्लांट में धनिया, हल्दी, मिर्च और मिक्स मसाले बनाए जाएंगे। इसमें सबसे अधिक उपयोग राजगढ़ का धनिया होगा, जिससे यहां के किसानों को धनिये का उचित मूल्य भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उज्जैन के इस प्लांट में प्रतिदिन 100 टन मसाले तैयार होंगे, जिससे 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment