Mousam Update: फिर लौटेगा बारिश का दौर ? देख ले मौसम विभाग की भविष्यवाणी

By Ankush Baraskar

Mousam Update: फिर लौटेगा बारिश का दौर ? देख ले मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Mousam Update: इस बारिश के सीजन में मौसम का हाल कुछ अलग सा ही रहा है. राज्य के हर जिले को पानी से लबालब कर दिया है तो कहि भारी बारिश ने तबाही मचा दी. और अब जैसे-तैसे बारिश का सिलसिला थमा ही था की,मौसम विभाग ने नई जानकारी दे दी है. रिपोर्ट में बताया की बारिश की वापसी फिर एक बार हो सकती है. आइये जानते है आज का मौसम का हाल।

यह भी पढ़िए :- Jio New Plan: 98 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग, मात्र ₹999 में

इन जिलों में बिजली के साथ मध्यम बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम, दक्षिण सीहोर, पांढुर्ना,पेंच टीआर, दक्षिण देवास में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की सम्भावना है.

इन जिलों में बिजली के साथ हल्की बारिश

Imd रिपोर्ट के मुताबिक पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, खंडवा, बुरहानपुर, उत्तरी सीहोर, हरदा, नरसिंहपुर, दमोह, इंदौर, धार, मांडू में बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़िए :- तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिला मिलावटी घी क्या सिर्फ राजनीती मुदा या फिर हिन्दुओं की आस्था को चोट

दोपहर के समय सिवनी, भदवानी, खरगोन,महेश्वर, उज्जैन, डिंडोरी,अमरकंटक,अन्नूपुर,दक्षिण सागर,जबलपुर,रायसेन जिलों में बिजली के साथ हलकी बारिश का पूर्वानुमान है.

Leave a Comment