MP Congress: सोयाबीन के दाम ₹6000, गेहूं के दाम ₹2700 और धान के दाम ₹3100 प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में “किसान न्याय यात्रा” एवं ट्रैक्टर रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया। किसान ट्रैक्टरो पर बैठकर हजारो की तादाद में पहुंचे।
पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओ को रोका और ट्रेक्टर अंदर नहीं ले जाने दिया। करीब आधे घंटे तक पुलिस ट्रैक्टरो के सामने डटी रही.
जीतू पटवारी ने कहाँ सरकार डरी हुई है।आज पूरे मध्य प्रदेश में किसानों ने जो हल्ला बोला है, इस सरकार को एहसास हो गया होगा कि अगर आप किसानों को फसल के दाम नहीं देंगे, तो अगली बार किसान के बेटे मंडियाँ बंद कराएंगे, लाखों की तादाद में विधानसभा के अंदर घुसेंगे। इसलिए जितनी जल्दी हो सके, किसान के बेटों की सुन लो।
यह भी पढ़िए :- 500 रूपये किलो बिकने वाला यह अनोखा फल बना देगा अम्बानी, बीमारियों का चुटकी में करता है सफाया
राजधानी में भी किसानो का हंगामा
राजधानी भोपाल में भी सैकड़ो ट्रेक्टर के साथ किसान कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे,पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ट्रैक्टरो को रोका। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,अजय सिंह राहुल के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.
यह भी पढ़िए :- MP News: हर जिले में बनाया जायेगा विशाल स्टेडियम, यही से भरेंगे हेलीकाप्टर उड़ान – CM यादव
बैतूल में हुआ प्रदर्शन
ऐसे ही क्रम में आज सभी जगहों पर ट्रैक्टरो की रैली कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही है. जिला बैतूल में भी आज सोयाबीन के दाम ₹6000, गेहूं के दाम ₹2700 और धान के दाम ₹3100 प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे,रामु टेकाम, जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे,मनोज मालवे,राहुल उइके सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
Also Read:-
Mousam Update: अगले 6 घंटो में चक्रवात के साथ होगी इन जिलों में बारिश,IMD ने जारी किया अलर्ट
MP News: 11 हजार करोड़ के निवेश के मिले प्रस्ताव,इन 6 जिलों की जमीने की हुई चिन्हित
Onion Price: अब रुलायेंगे प्याज के दाम, इन 3 वजहों से दामों में उछाल होगा संभव
माइलेज की रानी से मशहूर हुई अट्रैक्टिव लुक में Bajaj Platina दमदार बाइक