MP News : अब इस नाम से जाने जायेंगे मध्य प्रदेश के 3 गाँव, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

By Pradesh Tak

MP News : मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट! यहाँ चक्रवात-गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

जबलपुर जिले के गांव कुंदम का नाम बदलकर ‘कुंदेश्वर धाम’ कर दिया गया है। इसके अलावा, सतना जिले के गांव कुंची का नाम बदलकर ‘चंदनगढ़’ और रीवा जिले की रामपुर बागेलान तहसील के गांव कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया गया है। राजस्व विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

image 48
MP News : अब इस नाम से जाने जायेंगे मध्य प्रदेश के 3 गाँव, राज्य शासन ने जारी किया आदेश 1

इन तीनों गांवों के नाम बदलने के बाद अब से इनके नए नामों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Comment