नवजात को फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा का कराया था प्रसव प्रेमी की तलाश जारी

-
Published on -

Bhopal News: नवजात को फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा का कराया था प्रसव प्रेमी की तलाश जारी भोपाल में बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक बोरी में फेंकी गई नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध महिला पेशे से नर्स है, जिसने 17 वर्षीय नाबालिग का प्रसव कराया था। परिवार ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी नर्स को सौंप दी थी नवजात की माँ 17 साल की एक स्कूली छात्रा बताई जा रही है। उसका अफेयर बर्खेड़ी में रहने वाले एक युवक के साथ था। पुलिस अब उस युवक की भी तलाश कर रही है। इसके साथ ही नवजात को जन्म देने वाली किशोरी के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े- भोपाल का अनोखा मंदिर देवी माँ को चप्पल-जूते का किया जाता दान, 25 साल से चली आ रही परंपरा

सीसीटीवी फुटेज आया था सामने

image 76
नवजात को फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा का कराया था प्रसव प्रेमी की तलाश जारी 1

रात के अंधेरे में नवजात बच्ची को बोरी में फेंकने वाली महिला का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। घटना स्थल के पास एक महिला कैमरे में दिखी थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इस तरह मिली थी नवजात बच्ची

बुधवार सुबह भोपाल में बोरी में बंधी एक नवजात बच्ची मिली थी। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनी और बोरी खोलने पर उसे बाहर निकाला। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। ऐशबाग पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को हिरासत में लेकर उसे कमला नेहरू अस्पताल भेज दिया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है, और वह सिर्फ एक या दो दिन की है।

image 77
नवजात को फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा का कराया था प्रसव प्रेमी की तलाश जारी 2

यह भी पढ़े- इंदौर में नाबालिग के साथ गरबा खेलते पकड़ा आमिर खान, बालाघाट से किया था लड़की का अपहरण कई लड़कियों से था संपर्क

यह घटना राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र के बाग उमराव दुल्हा इलाके की है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने आसपास देखा, तो एक पीली बोरी में हलचल दिखाई दी। बोरी खोलने पर अंदर बच्ची मिली। टीआई जितेंद्र गर्वाल ने बताया कि बच्ची रेलवे ट्रैक के पास पाई गई थी।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment