Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुंदर SUV का प्रीमियम लुक

By Sachin

Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुंदर SUV का प्रीमियम लुक

Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुंदर SUV का प्रीमियम लुक. निसान की धांसू SUV गाड़ी नई X-Trail आ रही है जो दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइये विस्तार से जानते है New Nissan X-Trail कार के बारे में.

यह भी पढ़े- Punch को धूल चटा देंगी Maruti Alto 800 कार का मॉडर्न लुक अपग्रेड फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन

New Nissan X-Trail कार के लग्जरी फीचर्स

image 63
Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुंदर SUV का प्रीमियम लुक 1

अगर हम बात करे New Nissan X-Trail कार के फीचर्स के बारे में इस गाड़ी में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें Apple CarPlay की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा इसमें ऑटो AC और क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लैंप और भी बहुत कुछ शामिल है. निसान X-Trail की खास बात ये है कि आपको कम बजट में ही शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज भी मिलता है।

New Nissan X-Trail का इंजन

इंजन की बात करे तो New Nissan X-Trail कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने का ऑप्शन है. ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दोनों विकल्पों में आएगा और इसकी अनुमानित माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है.

image 64
Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुंदर SUV का प्रीमियम लुक 2

यह भी पढ़े- Punch का धंदा मंदा कर देंगी Hyundai की रापचिक कार 27 Kmpl माइलेज

भारतीय बाजार में New Nissan X-Trail की कीमत

भारतीय बाजार में नई Nissan X-Trail की कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है. निसान X-Trail की खास बात ये है कि आपको कम बजट में ही शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज भी मिलता है।

Read More:

Leave a Comment