Pandhurna News: भारतीय मानवाधिकार परिषद की प्रथम पांढुरना महिला जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे नियुक्त

By Ankush Baraskar

Pandhurna News: भारतीय मानवाधिकार परिषद की प्रथम पांढुरना महिला जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे नियुक्त

Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- भारतीय मानवाधिकार परिषद की प्रथम पांढुरना महिला जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे नियुक्त आज महिला स्वास्थ्य फिटनेस दिवस के अवसर पर महिलाओं की समस्या और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शेख, की सहमति प्रदेश अध्यक्ष गणेश बापू बालपांडे जिला अध्यक्ष निकेश खानवे की अनुमति से पांढुरना जिले की सक्रिय महिला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी खुरसंगे को भारतीय मानवाधिकार परिषद पांढुरना जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग का सौंपा ज्ञापन

उसी प्रकार पांढुरना क्षेत्र में निरंतर सक्रिय मारूड निवासी श्रीमती प्रियंका सुले पांढुरना ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उसी प्रकार नगर की सक्रिय महिला पूर्व पार्षद श्रीमती रंजना बालपांडे पांढुरना महिला नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैनवनियुक्त तीनो महिलाए हमेशा अपने अपने क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं अब वह मानवाधिकार परिषद में महिलाओं को समस्या के कामों को देखेंगी

Leave a Comment