पांढुर्ना नगर पालिका कक्ष में नेता प्रतिपक्ष सुरजुसे ने ग्रहण किया पदभार

By Sachin

पांढुर्ना नगर पालिका कक्ष में नेता प्रतिपक्ष सुरजुसे ने ग्रहण किया पदभार

गुड्डू कावले पांढुरना :- मंगलवार की दोपहर शहर की नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आबेटकर वार्ड के पार्षद सुरेश सुरजुसे को नगर पालिका परिषद पांढुरना का नेता प्रतिपक्ष कक्ष का आवंटन हुवा है जहा उन्होंने अपनी नपा पार्षद टीम के साथ शहर की नगर पालिका पहुंचकर मिली नपा नेता प्रतिपक्ष की जिमेदारी का पद पर पदभार ग्रहण किया। बताया जाता है की पिछले दिनों लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की परिषद के नपा अध्यक्ष संदीप
घाटोड़े के अलावा पांच पार्षद भाजपा में शामिल हुवे थे।

यह भी पढ़े- हरदा में डेंगू के बढ़ते मामलों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने उचित व्यवस्था करने की मांग

जिसके बाद बदले समीकरण में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष महेंद्र घोड़े को नपा नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना पड़ा था तब से लेकर अब नपा परिषद में नपा नेता प्रतिपक्ष का पद खाली होने की स्थिति में यह पद कांग्रेस के हाथ लगा जिसमे कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस 11 पार्षदो को आम सहमति से आबेटकर वार्ड के पार्षद सुरेश सुरजुसे को नगर पालिका परिषद पांढुरना का नेता प्रतिपक्ष बनाया।जिसके बाद मुख्य नपा अधिकारी नितिन कुमार बिजावे को पार्षद दल के पार्षदों ने नपा में नेता प्रतिपक्ष के लिऐ कक्ष की मांग की जो कक्ष का आवंटन होने के बाद पार्षद सुरेश सुरजुसे ने नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद का पदभार ग्रहण किया।इस अवसर नपा उपाध्यक्ष ताहीर अहमद पटेल, पार्षद अशोक कोल्हे , संदीप बनाईत, कु. चंदा देशभतार, रूदेश जसुतकर , विलास डाबरे, योगेश खोडे, संजय राठौर, प्रमोद बाबंल, एजाज भाई,अमोल धर्माधिकारी, गणपति घाघरे, के अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थे।

Leave a Comment