Pandhurna News: अब पांढुरना जिले की कमान होगी सुंदर सिंह कनेश के हाथ

By Ankush Baraskar

Pandhurna News: अब पांढुरना जिले की कमान होगी सुंदर सिंह कनेश के हाथ

Pandhurna News/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना :- भोपाल नगरीय पुलिस उपायुक्त कनेश को अब नवगठित पांढुरना जिले कि कमान सौंपी गई है। अब वे अब पांढुरना जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़िए :- Seoni News: राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चुने गए प्रोफेसर राम सिंग ठाकुर

मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में पुलिस विभाग ने राज्य पुलिस सेवा अधिकारी सुंदर सिंह कनेश को प्रमोशन देकर आईपीएस में पदोन्नत किया था। इससे पहले एसपी कनेश नीमच जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रहे हैं, जिसके बाद उनका प्रमोशन होने के बाद वे आईपीएस पदोन्नत कर भोपाल भेजे गए, जहां उन्होंने भोपाल नगरीय पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन-4 बनाया गया।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अगले कुछ घंटो में मेहरबान होंगे मेघा गड़गड़ाहट के साथ होगी इन क्षेत्रो में भारी बारिश IMD ने जारी की चेतावनी

जिले के पहले एसपी बने थे त्रिपाठी

पूर्व में पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को नवगठित पांढुरना जिले का गठन के बाद सर्वप्रथम कार्यभार दिया गया था। इसमें उन्होंने लगातार जिले में हो रहे अपराधों, चोरियों और गौ तस्करों पर शिकंजा कसा हुआ था। पांढुर्णा जिले में आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने वर्ष 2023 से वर्ष 2024 के अगस्त माह तक जिले की कमान संभाली। 

Leave a Comment