प्रभारी मंत्री ने पांढुर्णा जिले के विभाग प्रमुखों की ली समीक्षा बैठक, लाफरवाह को लगाई फटकार तो वही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुवे सम्मानित

By Sachin

प्रभारी मंत्री ने पांढुर्णा जिले के विभाग प्रमुखों की ली समीक्षा बैठक, लाफरवाह को लगाई फटकार तो वही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुवे सम्मानित

संवादाता गुड्डू कावले/ पांढुरना : मंगलवार की दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में पांढुरना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पांढुरना जिले के विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश की प्रमुख उपस्थित में विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ जिले के शासकीय कार्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कि बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में अच्छे कार्यों करने वाले अधिकारी को प्रोत्साहित किया तो वही लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने किया पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों का हंगामा

सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित दिए

image 62
प्रभारी मंत्री ने पांढुर्णा जिले के विभाग प्रमुखों की ली समीक्षा बैठक, लाफरवाह को लगाई फटकार तो वही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुवे सम्मानित 1

सीईओ ललित चौधरी जनपद पंचायत को निर्देशित दिए कि पीएम आवास योजना के लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए।साथ ही क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करे और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों के लिए सुनिश्चित करें। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय में लक्ष्य के अनुरूप सौसर एवं पांढुरना में अंतर का कारण जानना चाहा,जिस पर सीईओ ललित चौधरी ने बताया जैसे-जैसे आवेदन प्राप्त होते है। उन्हें तत्काल पोर्टल पर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। शासन की समस्त योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले, इस के लिए भी विशेष ध्यान देकर कार्य करने प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए

परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ ही रोजगार लोन एवं पेयजल की समस्या पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि, ऐसे व्यक्तियों का चयन कर सूची तैयार करें, जो लोन लेकर अपना भविष्य संवारना चाहते है। उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त लोन संबंधी योजनाओं का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएं मानव सेवा परम धर्म की तर्ज पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, धरातल स्तर पर सभी को शासन की योजना स्वरूप जो व्यक्ति जिस योजना में पात्रता रखता हो, उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हों एवं योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इस दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े- MP के ग्वालियर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश, रेलवे ट्रैक पर रखा गया लोहे का डंडा

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा

प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि, जिन ग्रामों में नल-जल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका भौतिक सत्यापन कर ले तथा सुनिश्चित करें कि उन योजनाओं का लाभ आमजनता को प्राप्त हो रहा है या नही। उन्होंने कहा कि आगामी भ्रमण के दौरान वें स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे।

image 63
प्रभारी मंत्री ने पांढुर्णा जिले के विभाग प्रमुखों की ली समीक्षा बैठक, लाफरवाह को लगाई फटकार तो वही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुवे सम्मानित 2

शिक्षा विभाग की समीक्षा

शिक्षा विभाग अंतर्गत पी.एम.श्री एवं सी.एम.राईज स्कूल की सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी पांढुर्णा/छिंदवाड़ा को निर्देशित कर अवगत कराया गया कि आगामी भ्रमण में किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण किया जावेगा।

लापरवाह कर्मचारियों,उपयंत्री/ठेकेदार के विरूद्व करे कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये उप-स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा के भवन निर्माण के संबंध सीएमएचओ को तकनीकी अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण करने एवं दोषी कर्मचारियों, उपयंत्री/ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सौसर तथा पांढुरना सिविल अस्पताल के निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नही पाये जाने से मंत्री जी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र कार्यवाही कर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पांढुर्णा/छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया। उक्त स्थति के लिए सीएमएचओ द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर बीएमओ पांढुरना तथा बीएमओ सौसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा आउटसोर्स से सफाई एवम गार्ड लगाने वाली संस्था के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़े- Drugs in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम और मंदसौर में बढ रहा नशे का कारोबार

कुपोषित बच्चों को तत्काल मिले इलाज

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को कुपोषित बच्चों के उचित ईलाज हेतु संबंधित अस्पताल में भर्ती कराने हेतु प्रेरित करें। साथ ही सभी योजना की संपूर्ण जानकारी तथा संख्यात्मक जानकारी रिकार्ड में रखे जाने हेतु निर्देशित किया।

मंत्रीजी ने जताई आमजनों की सुरक्षा की चिंता

प्रभारी मंत्री द्वारा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि भ्रमण के दौरान अधिकतर ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था उचित नही मिली। अधिकांश स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के ढक्कन खुले दिखे। जिससे आमजनों की सुरक्षा चिंता का विषय है। अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि खुले ट्रांसफार्मरों को कवर कर उचित विद्युत रखरखाव सुनिश्चित किया जावें।

  • राजस्व टीम के कार्यों की सराहना कर दी बधाई *
    राजस्व विभाग के कार्याें की समीक्षा में सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा राजस्व महाअभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिला पांढुर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिस के लिए कलेक्टर अजयदेव शर्मा एवं समस्त राजस्व टीम के कार्यों की सराहना कर बधाई दी गई तथा निकट भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की अपेक्षा की गई।
    समीक्षा बैठक के अंत में माननीय प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों को मिलें। धरातल पर योजनाओं का विधिवत क्रियान्वयन हो, आमजनों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर अच्छा हो, इसके लिए हर अधिकारी को बेहतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।

मंत्री जी ने थानेदार अजय मरकाम को एक हजार रूपए देकर किया सम्मानित

विद्युत उपकेंद्र पांढुरना, संभागीय कार्यालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। निरीक्षण में भन्दारगोंदी उचित मूल्य दुकान की व्यस्था भी संतोषजनक मिली है । प्रभारी मंत्री ने अवैध गांजा पकड़ने की कार्यवाही के लिए पांढुर्ना पुलिस थाना टीआई अजय मरकाम को एक हजार रूपए देकर सम्मानित किया। वहीं एसडीएम कार्यालय पांढुर्ना में बेहतर सफाई व स्वच्छता को देखते हुए खुशी जताई और सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। सभी विभागों में स्वच्छता का उच्च स्तर रखने के निर्देश दिए ।

Leave a Comment