Ujjain News: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा पत्नी संग पहुंचे बाबा महाकाल के मंदिर, भस्म आरती में हुये शामिल

By Sachin

Ujjain News: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा पत्नी संग पहुंचे बाबा महाकाल के मंदिर, भस्म आरती में हुये शामिल

Ujjain News: देश के मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शुक्रवार सुबह चार बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर की प्रसिद्ध भस्म आरती में हिस्सा लिया। मिलिंद गाबा अपनी पत्नी सामवेद के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। मिलिंद गाबा ने लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन किये। इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया। पुजारियों ने उनके मस्तक पर तिलक लगाया और उन्होंने बाबा महाकाल को जल अर्पित किया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि मिलिंद गाबा एक प्रतिभाशाली गायक, संगीतकार और संगीत निर्माता हैं। उन्हें म्यूजिक MG के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कई हिट पंजाबी गाने दिए हैं, जिनमें ‘वेलकम बैक’ फिल्म का टाइटल ट्रैक और ‘बस तू’, ‘दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रैंड’ जैसे गाने शामिल हैं

Leave a Comment