पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण

By Sachin

पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण

गुड्डू कावले पांढुरना: संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षित शहर के जमीनी का सत्यापन किया गया।परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नितिन कुमार बिजवे ने बताया पांढुरना जिले की सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौसर, पिपला, मोहगांव, लोधीखेडा की उपस्थिति में निरिक्षण किया गया।

image 212
पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण 1

यह भी पढ़े- दो महीने से वेतन नहीं मिलने से छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों पहुंचे कलेक्ट्रेट और बताई समस्या

image 213
पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण 2

सबंधित अधिकारियो से नगरीय निकायों द्वारा संस्थागत मानव बल और उपकरण संबंधि विवरण के आधार पर घोषित किये गये सफाई मित्र सुरक्षित शहर की वास्तविक स्थिति का सत्यापन किया गया। साथ ही नगरपालिका परिषद सौसर द्वारा संचालित दिनदयाल रसोई केन्द्र का भी निरिक्षण किया रसोई केन्द्र संचालन में पाई गई कमियों को पूर्ण करने संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इस अवसर पर पुष्पेन्द्र शर्मा पी.आई.यु. सदस्य छिन्दवाडा, तेजसिंह गौतम उपयंत्री न.प.पांढुरना, श्री कैलाश बावनकर लिपिक जिला शहरी विकास अभिकरण पांढुरना निरिक्षण के दौरान उपस्थित थे।

Leave a Comment