मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयां देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सागर में शुक्रवार 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) का आयोजन किया जा रहा है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने से निवेशकों में काफी उत्साह है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन सागर के पीटीसी ग्राउंड में किया जा रहा है। इस आयोजन की जहग को पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस कॉन्क्लेव में 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपति और 4500 उद्यमी भाग लेंगे।
यह भी पढ़े- MP Weather Update: भोपाल में आंशिक बादल, इंदौर-उज्जैन समेत 6 संभागों में भारी वर्षा का अलर्ट
अलग अलग क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं
अलग अलग क्षत्रो में निवेश सागर को देश भर में मशहूर कर देगा यह एक दिवसीय कॉन्क्लेव सागर में निवेश की नई संभावनाओं को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं इससे माइनिंग , पर्यटन , नवकरणीय ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, फर्नीचर, टेक्सटाइल और आईटी जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। खासतौर पर, सागर को एक प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण केंद्र बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
फूड प्रोसेसिंग हब में बदलने की योजना
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर क्षेत्र में चांदी उद्योग प्रमुख है, जबकि चनौआ में टमाटर, चितौरा में मिर्ची, जैसीनगर में हल्दी और शाहगढ़ में देशी घी का उत्पादन भी मुख्य हैं। इन क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित कर सागर को फूड प्रोसेसिंग हब में बदलने की योजना है। शाहगढ़ और हीरापुर क्षेत्रों में भी खनिज उत्पादन की संभावनाएं देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़े- सरकारी स्कूलो में शिक्षक बनने के लिए अब 2 चरणों में साबित करनी होगी योग्यता
सागर के औद्योगिक क्षेत्र में होगी वर्द्धि
मध्य प्रदेश के सागर शहर को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं मंत्री राजपूत ने बताया कि सागर के सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र को और विकसित किया जाएगा। इस क्षेत्र में उद्यमियों को सड़क, बिजली और पानी जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सागर के पास प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन हैं, जैसे रॉक फॉस्फेट, डोलोमाइट और जिप्सम को देश भर में पहचाना जाता है जिससे यहां खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना की संभावना बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।