स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू

By Sachin

स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू

गुड्डू कावले पांढुरना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिये पांढुर्णा जिले के नगर पालिका पांढुर्णा, नगर पालिका सौसर तथा नगर परिषद् पिपला नारायाणवार, लोधिखेडा, मोहगांव मे कार्य सतत् रूप से चल रहे है, पांढुर्णा नगरीय क्षेत्र में मुख्य मागों को सुंदर बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है इस कार्य में रोड डिवाईडर पर लॉन घास लगायी जाना प्रस्तावित है। डिवाईडर पर घास लगाने के कार्य में स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित उनके द्वारा इस कार्य मे भाग लेकर व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया गया । कलेक्टर अजय देव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पांढुर्णा, तहसीलदार पांढर्णा एवं जी.एच. रायसोनी एवं डीन डॉ. केविन गवली उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

image 206
स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू 1

यह भी पढ़े- इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली

यह पहल शहर की सुंदरता को बढाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है साथ ही इसका स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को भी बढ़ावा मिलेगा, यह कार्य पांढुर्णा शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके सफल कार्यान्वयन से अन्य शहर के लिए एक उदाहरण स्थापित हो सकता है।

image 207
स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू 2

नगरपालिका ने इस प्रकार के और भी प्रोजेक्ट्स शुरू करना चाहिए जिससे शहर के विभिन्न हिस्सो में हरित क्षेत्र का विस्तार हो सके। इससे न केवल शहर की सुंदरता में वृध्दि होगी बल्कि स्थानीय निवासीयो को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा। हमारे पांढुर्णा शहर की सुंदरता बढेगी।

यह भी पढ़े- शहर में दर्जनों वैध,अवैध और अर्द्ध विकसित कालोनियों का निर्माण परन्तु नपा में नामांतरण नहीं होने से नपा को करोड़ों रुपयों के राजस्व का घाटा जिमेदार कोन?

स्वच्छता मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में नगरीय निकाय के संसाधन सिमित होने के कारण प्रशासन की पहल पर संस्थाओं द्वारा अपने संसाधनों से कार्य किया जा रहा है, यह एक अच्छी शुरुवात है अन्य क्षेत्रों मे भी सहयोग के लिये चर्चा प्रांरभ की गई है। निकट भविष्य मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीन कार्य दृष्टिगत होंगे।

Leave a Comment