Seoni /संवादाता बीरेंद्र ठाकुर : सिवनी जिले की अधिकांश प्रमुख सड़कें हुई जर्जर, सिवनी-मंडला राज्य राजमार्ग की हालत बेहद खराब जनता में आक्रोश। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की अधिकांश प्रमुख सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। खासकर सिवनी-मंडला राज्य राजमार्ग पर छुई मानेगांव से केवलारी तक लगभग 20 किलोमीटर का हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट चुका है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे यह बताना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। कई स्थानों पर डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- जिला स्तर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिकायतो का त्वरित निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश
इस सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी (मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम) की है, लेकिन लंबे समय से यहां कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। गड्ढे भरने के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिसमें एक-दो जगहों पर मामूली सुधार किया जा रहा है। इस लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
कभी राज्य के जिम्मेदार अधिकारी मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से करते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि जर्जर सड़कों की धूल सरकार की छवि पर धब्बा लगा रही है।
यह भी पढ़े- इंदौर में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह, देश की सुरक्षा की ली शपथ