Seoni News :चमारी कला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, फूल और जगमग रोशनी से सजे मंदिर, भक्तों का लगा तांता

By Ankush Baraskar

Seoni News :पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी बड़ा उत्साह देखने को मिला. चमारी कला के श्री राधाकृष्ण शिवपंचायतन मंदिर को भी इस अवसर पर सजाया गया. दर्शन हेतु मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी.

Also Read :कम जमीन में खेती कर बदलें अपनी किस्मत, किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई

देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चली. चमारी कला के मंदिर में भी विशेष आयोजन किया आज पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. चमारी कला के सभी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. मंदिर समिति ने इस विशेष दिन को और सुंदर बनाने के लिए विशेष वृंदावन से आई रास लीला का आयोजन किया।

श्री राधाकृष्ण मंदिर को भव्य आयोजन के लिए फूल माला और बिजली की जगमग रोशनी से सजाया गया. भक्तों द्वारा आज के दिन व्रत रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए रात के समय अपना व्रत खोला गया. श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में मनाए जाने वाले इस पर्व पर बड़ी संख्या में चमारी कला क्षेत्र के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. .

चमारी कला मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि लोगों में पर्व को लेकर काफी बड़ा उत्साह देखने को मिला . यहां पर लोग राधा कृष्ण मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

Also Read:-Harda News : नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर व्याप्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जावे विधायक डॉ. दोगने

ऐतिहासिक श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पूर्व विशेष तैयारी की गई . सुबह के समय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई और देर शाम को रास लीला का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की विशेष आरती की गई । इसके बाद प्रसाद और फल भक्तों को वितरित किए गया । चमारी कला के श्री राधाकृष्ण शिवपंचायतन मंदिर में लगभग 43 वर्षों से निरंतर जन्माष्टमी के पर्व पर ऐसे विविध आयोजन होते आ रहे है । पूरे क्षेत्र का हृदय स्थल है श्री राधाकृष्ण मंदिर

Leave a Comment