शहरवासियो की सेहत से खिलवाड़,वर्षो से साफ नही हुई बड़ी टंकिया तो नलजल सप्लाई के चेम्बर बने कूडादान

-
-
Published on -

पांढुर्णा/ संवादाता गुड्डू कावले: शहर में नगर पालिका जल प्रदाय शाखा में अधिकारियों का कोई ध्यान नही है शहर में पेयजल सफ्लाई के सम्पूर्ण चेम्बर में गंदगी से लबालब भरे है जैसे मानो की कूड़ादान है। यह नजारा सन्तोषी मातावार्ड,गुरुदेव वार्ड,जवाहर वार्ड,महावीर वार्ड मोक्षधाम, अम्बा वार्ड ओर हनुमंती वार्ड की सभी छोटी बड़ी पानी के टंकिया और पेयजल सफ्लाई के शहर के सम्पूर्ण चेम्बर संक्रमित कचरा पानी से बनने वाली वर्षो पुरानी संक्रमित काई देखी जा सकती है।खास बात तो यह है कि रोजाना नपा कर्मी शहर के विभन्न वार्डो की पेयजल सफ्लाई देते है परन्तु यह नपा कर्मी तक यह नल सप्लाई के चेंबर साफ सफाई नही रखते साथ ही अपने जल शाखा प्रभारी को इस सबंधित गंदगी की कोई जानकारी नही देते है।इस गंदगी की वजह से शहर में लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है।चलो नपा अधिकारी का कोई ध्यान नही हो पर नपा में बैठे जनप्रतिनिधियों के भी इस ओर कोई ध्यान नही है शहर के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बताती है कि लोग कहीं ना कहीं वायरल संक्रमण टाइफाइड,मलेरिया, हैजा और डेंगू के मरीज जैसे संक्रमण फैलने के हालात बनने के आसार देखे जा सकते है ।समय रहते शहर के लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ से लोगो को बचाने नपा के सभी जिमेदार लोगो को इस बात की ओर ध्यान देना होगा।नही तो शहर में फिर बीमारियां फैलना शुरू हुवी तो उसपर काबू पाना असभंव होगा।ऐसी स्थिति में समय रहते नपा के स्वास्थ्य विभाग और जलप्रदाय शाखा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़े- इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली

image 209
शहरवासियो की सेहत से खिलवाड़,वर्षो से साफ नही हुई बड़ी टंकिया तो नलजल सप्लाई के चेम्बर बने कूडादान 1

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जिला कलेक्टर का सफाई में विशेष ध्यान फिर भी नपा की अनदेखी

जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा की विशेष रुचि है की पांढुरना जिला स्वच्छ,सुंदर,हराभरा और साफ सुथरा हो पर जिला कलेक्टर कार्यालय से आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जनजागरूकता के लिए शहर की सामाजिक संस्था,नपा जनप्रतिनिधि, व्यापारियों और जन सहयोग से शहर के विभिन्न वार्डो में शहर के प्रमुख मार्गो की पिछले एक महा से क्लस्टर अनुसार विशेष साफ सफाई करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सड़को की सफाई कर जनता को गीला कचरा ओर सुखा कचरा अलग अलग का संदेश पूरे दिन चल रहा है परन्तु महत्वपूर्ण विषय जनता की स्वास्थ्य से जुड़ा होने वाला पेयजल सफलाई की बड़ी बड़ी टकियो,चेंबर ओर सबवेल में वर्षो से जमी काई ओर सड़क किनारे बने पेयजल सप्लाई के चेंबर में जमा कचरा शहर के हर एक व्यक्ति की स्वाथ्य से जुड़ा है परन्तु इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है।जरूरत है शहर में चला रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सफाई अभियान के अनुसार नगर पालिका परिषद के जल विभाग की शाखा के पूरे अधिकारी कर्मचारियों का नियमित क्लस्टर बनाकर पेयजल सपलाई की बड़ी बड़ी टकियो,चेंबर ओर सबवेल में वर्षो से जमी काई ओर सड़क किनारे बने पेयजल सप्लाई के चेंबर में जमा कचरा को साफ करने का अभियान चलाकर शहरवासियो को संक्रमण मुक्त शुद्ध पेयजल पिलाने से कलेक्टर साहब का लक्ष पूरा होगा और प्रदेश के पांढुरना जिला फिर एक बार अव्वल होगा।

image 210
शहरवासियो की सेहत से खिलवाड़,वर्षो से साफ नही हुई बड़ी टंकिया तो नलजल सप्लाई के चेम्बर बने कूडादान 2

यह भी पढ़े- रीवा में पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

नितिन कुमार बिजवे सीएमओ पांढुरना

शहर के समस्त पेयजल सप्लाई की चेंबर की सफाई नियमित होगी शहर के लोगो के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा होने की स्थिति में हम लोग विशेष अभियान चलाने का प्रयास करेगे है।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment