शिक्षिका दिव्या मेश्राम शिक्षक संतोष बिसेन की हरकतों से है परेशान

By Sachin

शिक्षिका दिव्या मेश्राम शिक्षक संतोष बिसेन की हरकतों से है परेशान

सिवनी/ संवादाता बीरेंद्र ठाकुर: शिक्षिका दिव्या मेश्राम शिक्षक संतोष बिसेन की हरकतों से है परेशानसंपूर्ण मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक संवाद अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन के द्वारा इसका समय भी निर्धारित किया गया है दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक परंतु हमें सूचना मिली कि बादल पार हाई सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक संवाद का कार्यक्रम 4:00 बजे ही खत्म कर दिया गया है जहां जूनियर शिक्षकों को ट्रेनिंग सोनी सर एवं संतोष बिसेन दे रहे थे.

यह भी पढ़े- किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने खिड़किया मंडी में दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

जिस पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि संबंधित स्कूल के ट्रेनरों को कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा और उनसे जवाब मांगा जाएगा कि समय से पूर्व ट्रेनिंग उन्होंने क्यों बंद कर दिया ट्रेनिंग के दौरान संतोष बिसेन शिक्षक के द्वारा महिला शिक्षक दिव्या मेश्राम को देखकर उल्टी-सीधे कमेंट करना एवं नाना प्रकार की हरकत की गई जिससे दिव्या मेश्राम मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हुई आप सभी को ये विदित हो कि संतोष एवं दिव्या का विवादित मामला न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद इसके शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोष भी सेन को ही दिव्या मेश्राम का ट्रेनर कैसे बना दिया।

Leave a Comment