Saturday, August 23, 2025

IPL का नया तूफान है धाकड़ बल्लेबाज Priyansh arya, 39 गेंदों में कर दिया 100 पार, कौन है ये खिलाडी

अरे भाई, IPL 2025 में एक नया खिलाड़ी एकदम छा गया है! दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाज Priyansh arya, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसी तूफानी बैटिंग की कि सेंचुरी मार दी, वो भी सिर्फ 39 गेंदों में! प्रियांश आर्य ने चेन्नई के गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की कि 42 बॉल में 7 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 103 रन ठोक डाले। ये 24 साल का छोरा अपनी इस धांसू पारी से एकदम लाइमलाइट में आ गया है। चलो जानते हैं इस अनकैप्ड प्लेयर के बारे में।

यह भी पढ़िए :- 6 महीने तक सरकारी रिकॉर्ड में ‘मरी’ रही उमा कुशवाहा, अब भी नहीं मिली लाडली बहना योजना की किस्त

प्रियांश आर्य की तूफानी पारी:

प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रनों की जो पारी खेली, उसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने 219 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। अपनी इस तेज़-तर्रार इनिंग में प्रियंश ने IPL का चौथा सबसे तेज़ शतक जड़ा। प्रियांश ट्रेविस हेड के साथ चौथे नंबर पर आ गया है। IPL में सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिसने 30 गेंदों में शतक मारा था।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, 10 अप्रैल से मिल सकती है राहत देखे मौसम का हाल

कौन है ये प्रियांश आर्य ?

प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को दिल्ली में हुआ। ये लेफ्ट-हैंड का बल्लेबाज है और एकदम अटैकिंग खेलता है। प्रियांश इस सीजन में 25 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था। और अपने पहले ही मैच में इसने अपना जलवा दिखा दिया था। ओपनिंग करते हुए उसने 23 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के मारकर 47 रन कूट डाले थे। प्रियंश आर्या को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये पहली बार नहीं है जब प्रियंश ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है, इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उसने 10 इनिंग्स में 608 रन बनाकर धूम मचा दी थी। 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रियंश ने 166.91 के स्ट्राइक रेट से 222 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। दिल्ली प्रीमियर लीग में तो इस लड़के ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी! मतलब ये लड़का तो एकदम लंबी रेस का घोड़ा लग रहा है!

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img