Wednesday, July 9, 2025

6 महीने तक सरकारी रिकॉर्ड में ‘मरी’ रही उमा कुशवाहा, अब भी नहीं मिली लाडली बहना योजना की किस्त

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली 46 साल की उमा कुशवाहा पिछले छह महीने से सरकारी रिकॉर्ड में मरी हुई दिखाई जा रही थीं। उनके पति की मौत अक्टूबर 2023 में हुई थी, और उसके बाद न जाने कैसे अधिकारियों ने उमा का नाम ही सरकारी पोर्टल से हटा दिया। उमा का कहना है कि ये जानबूझकर किया गया, जबकि अफसर इसे “गलती” बता रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, 10 अप्रैल से मिल सकती है राहत देखे मौसम का हाल

पति की मौत के बाद बंद हो गई मदद

उमा बताती हैं कि पति की मौत के बाद लाडली बहना योजना से मिलने वाली ₹1,250 की मदद उनके लिए बहुत सहारा थी। लेकिन नवंबर 2024 के बाद ये पैसा आना बंद हो गया। यहां तक कि पति के अंतिम संस्कार के लिए भी उन्हें ₹20,000 का कर्ज लेना पड़ा।

जब उमा ने गांव के रोजगार सहायक से पूछा तो उसने कहा, “जनपद ऑफिस से पूछेंगे,” लेकिन कुछ हुआ नहीं। जनवरी में उमा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। तब जाकर पता चला कि उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया है।

अब जिंदा तो हैं, पर मदद नहीं मिल रही

मार्च 2025 में उमा का रिकॉर्ड तो ठीक हो गया, लेकिन लाडली बहना योजना की किस्त और विधवा पेंशन अब तक नहीं मिली।

यह भी पढ़िए :- गुजरात की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट का आरोपी ठेकेदार इंदौर से गिरफ्तार, 22 लोगों की गई थी जान

उमा का सवाल है – “मेरे पति की मौत हुई थी, फिर मेरा नाम सिस्टम से कैसे हट गया?”

रोजगार सहायक शिवराम सिंह कंवर ने कहा कि गलती से पति की जगह उमा का आईडी डाल दिया गया। पंचायत सचिव श्याम सुंदर पाव ने माना कि गलती हुई, लेकिन अब सुधार कर दिया गया है। हालांकि, लाडली बहना योजना का पोर्टल फिलहाल बंद है, इसलिए जब तक पोर्टल नहीं खुलेगा, तब तक पैसे नहीं मिल पाएंगे।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img