MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। शनिवार को भोपाल समेत 34 शहरों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कई जगह नर्मदा सहित अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। आइए जानते हैं पूरे राज्य का मौसम अपडेट।
यह भी पढ़िए :- IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही
भारी बारिश से जलभराव और नदियों में उफान
शनिवार को जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, शहडोल, इंदौर, धार, शाजापुर, शिवपुरी, उमरिया, रीवा, सतना, सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है, वहीं रैठी में 230.4 मिमी, निवास में 188.4 मिमी, बिजाडांडी में 181.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है और फसलें भी प्रभावित हो रही हैं।
तापमान में गिरावट, पहाड़ी इलाकों में ठंडक
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। अमरकंटक में दिन का तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, ग्वालियर में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री रहा। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सतना आदि शहरों में तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट अगले चार दिन भारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिखरे बादलों और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से विशेषकर पूर्वी मप्र में अत्यधिक बारिश की संभावना है। एक मानसूनी ट्रफ रेखा बिकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी होते हुए कोलकाता तक फैली हुई है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है और बारिश का सिलसिला जारी है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट कहां-कहां खतरा
मंडला और कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, सतना, मैहर, पन्ना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और श्योपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 4 से 8 इंच बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़िए :- इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा नया सिक्स लेन हाईवे, मध्यप्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात
येलो अलर्ट इन जिलों में भी सावधानी जरूरी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, विदिशा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, दतिया, मुरैना, अशोकनगर समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।