Sunday, July 6, 2025

Rewa News : गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 92 लाख का मशरूका बरामद

Rewa News/ संवाददाता मनोज सिंह बघेल: रीवा पुलिस का नशे की रोकथाम के विरुद्ध “आपरेशन प्रहार” लगातार जारी है,मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल पुलिस टीम को गठित करते हुये ट्रक से अवैध मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को 02 ट्रक सहित अजगरहा बाईपास रीवा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़िए :- कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से लगभग 448 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 31 लाख 36 हजार रुपये तथा 02 ट्रक कीमत 60 लाख रुपये कुल कीमत 91 लाख 36 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया है, पूरा घटना क्रम थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत का है, जहाँ विश्वविद्यालय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, फिलहाल पुलिस द्वारा अभी विवेचना की जा रही है,

रीवा आईजी गौरव राजपूत की मनसा अनुरुप नशे को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत रीवा जोन में लगातार नशे की रोकथाम हेतू सख्त कार्यवाही की जा रही है, जो निरंतर आगे भी चलती रहेगी,

यह भी पढ़िए :- मौसम ने ली करवट! 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

उक्त कार्यवाही टीम में…

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा, निरी. विजय सिंह, उनि. अरविंद सिंह राठौर, उनि. शैल यादव जो अपने स्टाफ के साथ कार्यवाई में शामिल रहे, वही पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से उनि (अ) सोनल झा, प्रआर. अनिल दुबे, आर. मयंक तिवारी, आर. शुभम बरोरे, आर. संजय नापित एवं आर. धीरज कोरी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img