Sunday, July 6, 2025

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस समय फिसल गई जब वह भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय पार्टी कार्यकर्ताओं की अनुशासनशीलता और संगठन के प्रति समर्पण का उदाहरण दे रहे थे, लेकिन बोलते समय वह गलती से “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद” बोल बैठे।

यह भी पढ़िए :- MP Weather: मौसम ने लिया उग्र रूप, अगले चार दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा, “जो कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वे आज हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद कहने लगे हैं।” इसके तुरंत बाद उन्होंने खुद ही महसूस किया कि उनसे बोलने में चूक हो गई है। कैमरे के सामने मौजूद पत्रकारों से उन्होंने तुरंत कहा, “भाई, इसे डिलीट कर देना।”

क्या था असली मकसद कैलाश विजयवर्गीय का?

दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं के अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा कर रहे थे। वह यह बताना चाहते थे कि भाजपा में अध्यक्ष चाहे कोई भी हो, कार्यकर्ताओं का समर्पण हमेशा संगठन के प्रति रहता है, न कि व्यक्ति विशेष के लिए। लेकिन इस दौरान उनके मुंह से गलती से ‘मुर्दाबाद’ शब्द निकल गया, जिससे यह बयान सोशल मीडिया और खबरों में वायरल हो गया।

हेमंत खंडेलवाल का 7 जुलाई को इंदौर दौरा

भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का इंदौर दौरा 7 जुलाई को प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए कैलाश विजयवर्गीय, स्थानीय विधायकगण और पार्टी नेता तैयारियों का जायज़ा लेने स्थल पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे रिंग रोड स्थित पिपल्यापाला के डाटा बंदीछोड़ गुरुद्वारे में माथा टेकेंगे।

यह भी पढ़िए :- इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा नया सिक्स लेन हाईवे, मध्यप्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात

शक्ति प्रदर्शन में जुटी बीजेपी, होगा भव्य स्वागत

इसके पश्चात हेमंत खंडेलवाल की अगवानी के लिए एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सोलारिस गार्डन पहुंचेगी। कार्यक्रम में इंदौर जिले की सभी विधानसभाओं के 1723 बूथों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। पार्टी इसे एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img