गुड्डू कावले पांढुरना: शहर के प्रधान मंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर भौतिक शास्त्र विभाग की लैब का में वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. बिसेन द्वारा फीता कटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ.विवेक कुमार सोनवाने ने बताया कि यह एक आभासी सिमुलेशन प्रयोगशाला है, जिसमें विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र के अलग-अलग विषय के अंतर्गत आने वाले प्रयोग कंप्यूटर पर आभासी रूप में करने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े- पांढुरना जिले की निकायों के सफाई मित्र की सुरक्षा संबंध में परियोजना अधिकारी ने किया निरीक्षण
यह सुविधा विद्यार्थियों में प्राविधिक ज्ञान को बढ़ाने एवं विषय के मूल ज्ञान को समझने में कारगर साबित होगी । इसी के साथ सत्र 2021- 23 एवं 2022- 24 की विश्वविद्यालय परीक्षा में विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। सत्र 2021- 23 की परीक्षा में कु. तृप्ति मदने को प्रथम,आशुतोष राऊत को द्वितीय, कु ज्योती धारपूरे को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए तथा कु ज्योती बरखडे को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । इसी तरह सत्र 2022- 24 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कु निधि गोस्वामी को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा संचालित “फिजिक्स सोसायटी” की सत्र 2024- 25 की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया तथा इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की गई।
यह भी पढ़े- दो महीने से वेतन नहीं मिलने से छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों पहुंचे कलेक्ट्रेट और बताई समस्या
कार्यक्रम की इसी कड़ी में महाविद्यालय में संचालित “ऊर्जा क्लब” की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया तथा इसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम का संचालन कुमारी आयुषी तिव्हन ने किया इस कार्यक्रम में कुमारी जीनिशा साठोने, अल्फिया नाज, प्रवीण ठाकरे, दीपांशु तायवाडे, साक्षी, टिना उघडे, निकेश जसुत्कार एवं श्री उदित विश्वकर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिल पिंपलकर तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।