Dewas News: विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि ने किया टेकरी पहुंच मार्गो का निरीक्षण…

By Sachin

Dewas News: विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि ने किया टेकरी पहुंच मार्गो का निरीक्षण…

देवास: नवरात्रि महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने माता टेकरी प्रमुख पहुंच मार्ग स्टेशन रोड़ एवं गजरा गियर्स चौराहा से एरिना मार्ग चौड़ी करण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने गजरा गियर्स चौराहा स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान के सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।

image 10
Dewas News: विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि ने किया टेकरी पहुंच मार्गो का निरीक्षण… 1

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन सदस्यता हुई प्रारंभ

एरिना रोड पर दर्शनार्थियों को आवागमन में असुविधा न हो इस लिए मार्ग का समतलीकरण करने हेतु कहा। श्री अग्रवाल ने एरिना रोड मार्ग पर सेंट्रल लाइटिंग का कार्य प्रगति पर है उसका भी निरीक्षण कर नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सेंट्रल लाइटिंग का काम 24 घंटे में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल के साथ वार्ड पार्षद एवं शहरी गरीबी उपशन प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतल गेहलोत, सौरभ त्रिपाठी, दिलीप मालवीय, राजेश कौशल, अनिता ठाकुर, जीवन रावत, विजया पंद्रे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment