Mausam Update : मध्यप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, कहीं लू तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। एक तरफ तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, तो दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को ठंडा कर दिया। जबलपुर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते भोपाल, रतलाम और शिवपुरी में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उधर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश और ओलों के साथ तूफान ने कई पेड़ गिरा दिए।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी भोपाल के अनुसार रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार, जबलपुर और मंडला में 10 अप्रैल को लू की स्थिति बनी रहेगी। अशोकनगर, गुना, और नीमच में ऑरेंज अलर्ट है जबकि ग्वालियर, शिवपुरी, सतना, दमोह, छतरपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 11-12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के असर से मौसम में राहत मिल सकती है।
तेज बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बैतूल और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिरे और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। सिंगोड़ी गांव में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। बालाघाट और डिंडोरी में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मंदसौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, अमरकंटक सहित कई जिलों में शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है।