Saturday, August 30, 2025

MP Board 10th Result 2025: रिजल्ट लगभग 90 प्रतिशत तैयार, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

MP Board 10th Result 2025: खबर है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Result 2025) की कॉपियाँ जाँचने का 90% काम पूरा हो गया है। बस अब 20 हज़ार कॉपियाँ बची हैं, और वो भी 21 अप्रैल तक चेक हो जाएँगी। आपको बता दें कि इस बार मालव कन्या उमावि सेंटर पर दसवीं और बारहवीं की दूसरी जिलों से कुल तीन लाख चार हज़ार 511 कॉपियाँ आई थीं।

यह भी पढ़िए :- स्कूल में लापरवाही तो अब वेतन पर पड़ेगी गाज,शिक्षकों के लिए नया फरमान

दसवीं का रिजल्ट: 84 हज़ार कॉपियाँ जाँची गईं

शुक्रवार तक दो लाख 84 हज़ार एक कॉपियाँ चेक हो चुकी हैं। इस बार तो 25 अप्रैल तक चेकिंग होनी थी, लेकिन ये काम चार दिन पहले ही निपट जाएगा! कॉपी-चेकिंग का काम 13 मार्च से शुरू हुआ था।

इवैल्यूएशन सेंटर की इंचार्ज बबीता हयारण ने बताया कि दसवीं की कुल एक लाख 78 हज़ार 721 कॉपियाँ आई थीं। इनमें से हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, आईटी, प्राइवेट सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस और ऑटोमोटिव जैसे सारे सब्जेक्ट की कॉपियाँ चेक हो गई हैं। अब बस साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस की करीब 18 हज़ार 900 कॉपियाँ बची हैं।

बारहवीं का रिजल्ट: एक लाख से ज़्यादा कॉपियाँ आईं

वहीं, बारहवीं की कुल एक लाख 25 हज़ार 790 कॉपियाँ आई थीं। इनमें से अकाउंट, आईपी और क्रॉप प्रोडक्शन की करीब एक हज़ार 610 कॉपियाँ अभी चेक होनी बाकी हैं।

MP Board 10th Result 2025

पूरा कॉपी-चेकिंग का काम 21 अप्रैल तक निपट जाएगा, जो कि तय टाइम से चार दिन पहले है। अकेले शुक्रवार को नौ हज़ार 435 कॉपियाँ चेक हुईं। बड़े अफसरों का कहना है कि ज़्यादातर जिलों में काम लगभग खत्म हो गया है। उम्मीद है कि मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट भी आ जाएगा! तो बच्चों, कमर कस लो, रिजल्ट आने वाला है!

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img