Friday, August 29, 2025

Zomato बॉय बनकर पुलिस में सेना के अफसर से 31 लाख की ठगी करने वाली गैंग पर दी दबिश

ग्वालियर के एक सेना के अफसर से 31 लाख रुपये की ठगी करने वाले सागर कौरीव को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। सागर पिछले पांच महीनों से पुलिस से बचते-बचते भाग रहा था, लेकिन ग्वालियर राज्य साइबर सेल की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जो तरीका अपनाया, वो हैरान करने वाला था। पुलिस ने सागर को पकड़ने के लिए खुद को जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में प्रस्तुत किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़िए :- MP में बना HRMS, अब नहीं होगी भर्ती में धांधली,नौकरी वही पाएगा जिसने पूरा किया होगा यह काम

ठगी का तरीका

मुरार कैंट, ग्वालियर के एक सेना अफसर को अक्टूबर 2023 में एक कॉल आई, जिसमें ठग ने खुद को एक स्टॉक मार्केट रिसर्चर बताकर उसे मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। अफसर ने धीरे-धीरे कुल 31 लाख रुपये निवेश किए। जब उसने अपने मुनाफे को वापस निकालने की कोशिश की, तो उसे यह महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद उसने राज्य साइबर सेल से शिकायत की।

ठगी की कहानी

सागर कौरीव, जो पहले खुद को सागर राठौर बताता था, भिंड जिले के दाबोह का रहने वाला है और बी.एससी. साइंस का छात्र है। उसने अपनी ठगी की योजना अपराध सीरीज़ देखकर बनाई थी। सागर और उसके गैंग के अन्य सदस्य, जो इंदौर और भिंड के रहने वाले हैं, ने एक कॉल सेंटर चलाया था। अब पुलिस को जानकारी मिल रही है कि सागर के गैंग ने अन्य राज्यों में भी ठगी के कई रैकेट चला रखे थे।

यह भी पढ़िए:- मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मूड,कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का दौर, देखे अपडेट

पुलिस की कार्रवाई

सागर को पकडऩे के लिए साइबर सेल टीम ने इंदौर में उसे ट्रैक किया। पुलिस ने खुद को जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में पेश किया और तीन दिन की छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस को उम्मीद है कि सागर की गिरफ्तारी से उसके गैंग के और ठगी के रैकेट्स का खुलासा होगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img