Tuesday, October 28, 2025

CM ने दिया राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता और इन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी

रविवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर आई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब गजटेड ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में पहुँचे तो उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले से करीब 7 लाख अधिकारी और कर्मचारी फायदा उठाएंगे।

यह भी पढ़िए :- MP में बना HRMS, अब नहीं होगी भर्ती में धांधली,नौकरी वही पाएगा जिसने पूरा किया होगा यह काम

अब मिलेगा केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता

अब तक राज्य कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता मिल रहा था, जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारी 55% DA ले रहे थे। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के बराबर यानी 55% DA मिलेगा। इससे कर्मचारियों की जेब थोड़ी भारी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

एरियर की होगी किस्तों में अदायगी

सीएम ने बताया कि बढ़े हुए भत्ते का एरियर जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक, पांच बराबर किस्तों में दिया जाएगा। यानि दिवाली के बाद कर्मचारियों को अच्छी खासी राहत मिलेगी। साथ ही जून 1, 2024 से 3% और जनवरी 1, 2025 से 2% अतिरिक्त DA भी लागू किया जाएगा।

मांग पत्र पढ़ते हुए सीएम ने ली चुटकी

सम्मेलन में जब कर्मचारियों की मांगों का पत्र सीएम यादव के हाथ लगा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपका मांग पत्र तो बड़ा लंबा और अच्छा है। साथ ही भरोसा दिलाया कि सरकार कर्मचारियों के हित में लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़िए :- लाड़ली बहनों का हुनर अब पाएगा मंच, मिलेगा सम्मान और लाखो के इनाम

प्रमोशन पर भी बोले मुख्यमंत्री

डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि 2016 से प्रमोशन पर लगी रोक को लेकर भी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जल्दी ही इस मुद्दे पर भी अच्छी खबर मिल सकती है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img