हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

लाड़ली बहनों का हुनर अब पाएगा मंच, मिलेगा सम्मान और लाखो के इनाम

जो बहनें कभी घर की चार दीवारी में सीमित समझी जाती थीं, आज हर फील्ड में झंडे गाड़ रही हैं। लाड़ली बहनों ने हर किरदार में खुद को साबित किया है। लेकिन हर हुनरमंद बहन को अपनी पहचान दिलाने के लिए एक मंच चाहिए… और अब वो मंच तैयार है!

यह भी पढ़िए :- मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी,कई जिलों में पारा 44 के पार,Heat Wave का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

हुनर और हौसले का त्यौहार शुरू होने वाला है

बहनों के छुपे हुए टैलेंट को सबके सामने लाने के लिए जल्द ही एक शानदार प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। मकसद है घर, परिवार, समाज और डिजिटल दुनिया में बहनों की कला और हुनर को पहचान दिलाना। और सबसे खास बात – इस अभियान में भाग लेकर लाड़ली बहनें जीत सकती हैं 11 लाख रुपए तक का इनाम!

सीएम करेंगे शुभारंभ, स्टार्स रहेंगे साथ

22 अप्रैल 2025, मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अभियान का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रद्धा पंडित भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम भोपाल के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम, प्रशासन अकादमी में होगा।

बिन्नू रानी की बंडेली मस्ती, आकृति मेहरा की सुरमयी आवाज़

छतरपुर की सोशल मीडिया स्टार बिन्नू रानी अपने बिंदास अंदाज़ में सबको गुदगुदाएँगी। भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा अपनी आवाज़ से समां बाँधेंगी। शाम 5 बजे सीएम द्वारा अभियान का लोगो लॉन्च किया जाएगा, और प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़िए :- ग्वालियर बनेगा अगला टेलीकॉम हब, 350 एकड़ में बनेगा ज़ोन

प्रतियोगिता की तारीखें और हिस्सा लेने का तरीका

  • शुरुआत: 22 अप्रैल 2025
  • समापन: 22 जून 2025
  • फिनाले और इनाम वितरण: 1 जुलाई 2025

कैसे लें हिस्सा?

बस अपने टैलेंट की एक छोटी सी वीडियो रील बनाइए – फिर चाहे वो डांस हो, मिमिक्री, भजन, कविता, कॉमेडी, पेंटिंग, योग, फिटनेस, किचन गार्डनिंग, मेकअप आर्ट या कुछ भी… कोई बंदिश नहीं, हर हुनर को मिलेगा मान-सम्मान

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

लाड़ली बहनों का हुनर अब पाएगा मंच, मिलेगा सम्मान और लाखो के इनाम

जो बहनें कभी घर की चार दीवारी में सीमित समझी जाती थीं, आज हर फील्ड में झंडे गाड़ रही हैं। लाड़ली बहनों ने हर किरदार में खुद को साबित किया है। लेकिन हर हुनरमंद बहन को अपनी पहचान दिलाने के लिए एक मंच चाहिए… और अब वो मंच तैयार है!

यह भी पढ़िए :- मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी,कई जिलों में पारा 44 के पार,Heat Wave का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

हुनर और हौसले का त्यौहार शुरू होने वाला है

बहनों के छुपे हुए टैलेंट को सबके सामने लाने के लिए जल्द ही एक शानदार प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। मकसद है घर, परिवार, समाज और डिजिटल दुनिया में बहनों की कला और हुनर को पहचान दिलाना। और सबसे खास बात – इस अभियान में भाग लेकर लाड़ली बहनें जीत सकती हैं 11 लाख रुपए तक का इनाम!

सीएम करेंगे शुभारंभ, स्टार्स रहेंगे साथ

22 अप्रैल 2025, मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अभियान का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रद्धा पंडित भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम भोपाल के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम, प्रशासन अकादमी में होगा।

बिन्नू रानी की बंडेली मस्ती, आकृति मेहरा की सुरमयी आवाज़

छतरपुर की सोशल मीडिया स्टार बिन्नू रानी अपने बिंदास अंदाज़ में सबको गुदगुदाएँगी। भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा अपनी आवाज़ से समां बाँधेंगी। शाम 5 बजे सीएम द्वारा अभियान का लोगो लॉन्च किया जाएगा, और प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़िए :- ग्वालियर बनेगा अगला टेलीकॉम हब, 350 एकड़ में बनेगा ज़ोन

प्रतियोगिता की तारीखें और हिस्सा लेने का तरीका

  • शुरुआत: 22 अप्रैल 2025
  • समापन: 22 जून 2025
  • फिनाले और इनाम वितरण: 1 जुलाई 2025

कैसे लें हिस्सा?

बस अपने टैलेंट की एक छोटी सी वीडियो रील बनाइए – फिर चाहे वो डांस हो, मिमिक्री, भजन, कविता, कॉमेडी, पेंटिंग, योग, फिटनेस, किचन गार्डनिंग, मेकअप आर्ट या कुछ भी… कोई बंदिश नहीं, हर हुनर को मिलेगा मान-सम्मान

Join WhatsApp

Join Now