Thursday, September 18, 2025

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मूड,कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का दौर, देखे अपडेट

शनिवार को मध्य प्रदेश का मौसम अचानक पलट गया। कुछ जिलों में तेज बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं कई शहरों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा और पांढुर्णा में दिन के समय बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। वहीं ग्वालियर और खजुराहो जैसे शहरों में लोग भीषण गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जबकि सीहोर में तूफान की रफ्तार 47 किमी/घंटा रही।

यह भी पढ़िए :- लाड़ली बहनों का हुनर अब पाएगा मंच, मिलेगा सम्मान और लाखो के इनाम

इन शहरों में दिखा भीषण गर्मी का असर

शनिवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में पारा 43 डिग्री के पार रहा। खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान 44.6°C दर्ज हुआ। ग्वालियर में 43.6°C और नौगांव में 43.3°C रहा। भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, खरगोन, रतलाम, टीकमगढ़, खंडवा, नरसिंहपुर, बैतूल, शाजापुर, मंडला, रीवा, धार, मलाजखंड, रायसेन, सतना और दमोह में तापमान 40 से 42.4 डिग्री के बीच रहा। बारिश से कुछ जगहों पर राहत मिली, वहीं पचमढ़ी जैसे हिल स्टेशन पर तापमान 33.4 डिग्री रहा।

मध्य प्रदेश का एक्यूआई (AQI) हाल

मध्य प्रदेश में हवा की क्वालिटी भी बदली है। मैहर का एक्यूआई सबसे अच्छा यानी 90 दर्ज हुआ। जबकि ओरछा में हवा की गुणवत्ता खराब रही और एक्यूआई 167 रहा। जबलपुर में 101, इंदौर में 116 और भोपाल में 127 का एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़िए :- छात्रों और कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! फिर से मिलेगी इस दिन की छुट्टी

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 27 अप्रैल को पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा, तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है। तापमान 38 डिग्री के आस-पास रहेगा। पश्चिम में गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें और खूब पानी पिएं, जबकि पूर्व में बारिश के चलते बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img