Saturday, September 13, 2025

मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा टला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, खुद जाकर संभाली स्थिति

मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार एक तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। यह घटना इमली बाजार से आ रही एक कार द्वारा मंत्री की गाड़ी के पीछे से जोरदार टक्कर मारने के कारण हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की गाड़ी असंतुलित हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।

Also Read :-PM KISAN : पीएम किसान की 20वी किश्त को लेकर बड़ा एलान, इस दिन खाते में आएगा पैसा देखे शर्ते

हादसे के बाद मंत्री ने दिखाई दरियादिली, माफ किया परिवार

हादसे के तुरंत बाद कैलाश विजयवर्गीय खुद गाड़ी से नीचे उतरे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। जिस कार से टक्कर हुई, उसमें एक परिवार सवार था। परिवार के सदस्य घबरा गए और मंत्री से माफी मांगी। इस पर मंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें समझाया कि आगे से गाड़ी सावधानी से चलाएं और बिना कोई सख्ती दिखाए उन्हें माफ कर दिया। इसके बाद मंत्री अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।

जनसेवक की सादगी देख लोगों ने की सराहना

इस पूरे घटनाक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का व्यवहार आम जनता की नजरों में एक सच्चे जनसेवक की छवि पेश करता है। जहां आमतौर पर ऐसी घटनाओं में कानूनी कार्रवाई होती है, वहीं मंत्री ने संयम और सरलता से मामले को संभाला। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई और लोगों ने मंत्री के इस व्यवहार की जमकर सराहना की।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img