Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और नया नाम सामने आया है जीतेन्द्र रघुवंशी, जो कि देवास का रहने वाला है। इस मामले में पहले ही सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन अब जो जानकारियाँ निकलकर आ रही हैं, वे इस हत्याकांड को और भी रहस्यमय बना रही हैं।
यह भी पढ़िए :- 2 लाख पौधौ से सजेगा उज्जैन-बदनावर फोरलेन हाईवे, विशेष योजना के तहत किया गया वृक्षारोपण
जीतेन्द्र रघुवंशी का नाम क्यों आया सामने?
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा हवाला कारोबार में भी शामिल था। जांच में जिन चार बैंक खातों की जानकारी मिली है, वे सभी जीतेन्द्र रघुवंशी के नाम पर हैं। इन खातों से लाखों रुपये के लेन-देन हुए हैं। ऐसे में यह शक और गहरा गया है कि कहीं राज कुशवाहा और जीतेन्द्र रघुवंशी मिलकर हवाला का पूरा नेटवर्क तो नहीं चला रहे थे।
राज कुशवाहा का सोनम रघुवंशी के बिजनेस में रोल
राज केवल सोनम का प्रेमी ही नहीं था, बल्कि उसके व्यापार से जुड़ा हर निर्णय वही लेता था। बिजनेस से जुड़े पैसों की जिम्मेदारी भी उसी के पास थी। सोनम और राज के बीच लगातार पैसे भेजने और लेन-देन की बातों को लेकर बातचीत होती थी। ऐसे में यह अंदेशा है कि हवाला के जरिए बड़ी रकम इधर-उधर भेजी गई।
क्या सोनम ने भी भेजे थे पैसे?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शक है कि राज कुशवाहा ने अपने साथियों को ₹50,000 दिए, जिसके बाद वे ट्रेन से शिलॉन्ग रवाना हुए। यह भी शक जताया जा रहा है कि सोनम को यह पैसे मिले थे और उन्होंने ही यह रकम भेजी थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सोनम खुद भी हवाला नेटवर्क का हिस्सा थी? और क्या वह इन पैसों के जरिए कहीं और बसने की योजना बना रही थी?
यह भी पढ़िए :- Transfer Update : मध्यप्रदेश में बढ़ी ट्रांसफर की तारीख, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
पुलिस जांच में अगला कदम
अब इस पूरे मामले की सच्चाई जीतेन्द्र रघुवंशी की पूछताछ से सामने आ सकती है। पुलिस उसे ढूंढ़ने में जुटी है और जल्द ही देवास में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि जीतेन्द्र यह स्पष्ट कर सकेगा कि उसका राज और सोनम से क्या संबंध था और हवाला नेटवर्क में उसकी क्या भूमिका थी जब तक जीतेन्द्र रघुवंशी की भूमिका साफ नहीं होती, तब तक यह मामला कई सवालों के घेरे में रहेगा।