Wednesday, July 30, 2025

Transfer Update : मध्यप्रदेश में बढ़ी ट्रांसफर की तारीख, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Transfer Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकारी विभागों में तबादलों (Transfers) का सिलसिला तेज़ी से चल रहा है। प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर प्रक्रिया चालू है और इसी बीच उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है जो लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर की समयसीमा को फिर से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़िए :- V Mitra : आम लोग कर सकेंगे बिजली चोरी की शिकायत, MP विद्युत मित्र ऐप से मिलेगा ₹50,000 तक का इनाम

अब 17 जून तक किए जा सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब मध्यप्रदेश में ट्रांसफर की आखिरी तारीख 17 जून 2025 कर दी गई है। पहले यह अंतिम तिथि 10 जून थी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि अब सभी सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी 17 जून तक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस निर्णय के पीछे सबसे बड़ा कारण स्कूल शिक्षा विभाग का ट्रांसफर पोर्टल समय पर तैयार न हो पाना बताया गया है। विभाग द्वारा समयसीमा बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया।

लगातार दूसरी बार बढ़ी ट्रांसफर की समयसीमा

यह पहली बार नहीं है जब ट्रांसफर की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले 31 मई को ट्रांसफर की अंतिम तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून किया गया था। और अब एक बार फिर 10 जून से बढ़ाकर 17 जून तक कर दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि सरकार कर्मचारियों की सुविधा और विभागीय प्रक्रियाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ले रही है।

तीन साल बाद शुरू हुआ ट्रांसफर प्रक्रिया का सिलसिला

यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि पिछले तीन वर्षों से मध्यप्रदेश में ट्रांसफर पर रोक लगी हुई थी। लेकिन इस वर्ष से राज्य सरकार ने उस रोक को हटाकर नई ट्रांसफर नीति के तहत तबादलों की अनुमति दे दी है। इसके चलते अब पूरे प्रदेश में विभागों के स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- Sonam Raghuwanshi News LIVE: प्यार, धोखा और सुपारी किलर्स, मेघालय हनीमून मर्डर केस का खौफनाक सच

नई ट्रांसफर नीति के तहत पारदर्शिता

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई ट्रांसफर नीति का उद्देश्य तबादलों की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है। ऑनलाइन आवेदन, निर्धारित समयसीमा और विभागीय स्वीकृति जैसे चरण इस प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाते हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img