Tuesday, July 15, 2025

Corona Cases : कोरोना बढ़ा रहा अपनी धीमी चाल, 5 दिनों में बढे 52 मामले, जाने एक्सपर्ट्स की राय

Corona Cases : इंदौर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। बीते कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। शनिवार को शहर में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जिनमें से अधिकतर को सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त की शिकायत थी। इस बार खास बात यह है कि नए मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वे सभी इंदौर के ही निवासी हैं।

यह भी पढ़िए :- MP का यह हाईवे अब बनेगा फोरलेन, दर्जनों गांवों की जमीन खरीद-फरोख्त पर लगी रोक

राजनीतिक गलियारों में भी फैला संक्रमण

बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वर्तमान में उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में राज्य अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शिरकत की थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर कोरोना सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई थी। अब उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं।

5 दिनों में 52 मामले, दो मरीज गंभीर

पिछले 5 दिनों में इंदौर में कुल 52 नए कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें दो की हालत चिंताजनक है। बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना की इस नई लहर में अभी तक कुल 110 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 100 इंदौर निवासी हैं और बाकी अन्य जिलों से हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के वर्तमान वैरिएंट्स पहले की तुलना में कम खतरनाक हैं। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे घर पर ही इलाज से ठीक हो रहे हैं। हालांकि, जिन लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, गर्भावस्था या कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़िए :- Moong Kharidi : 19 जून से मूंग की खरीदी के लिए होगा पंजीकरण, सरकार ने भेजा 8 लाख टन मूंग की खरीदी का प्रस्ताव

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या दस्त जैसे लक्षण हों, तो तुरंत जांच करवाएं और डॉक्टर की सलाह पर आइसोलेशन में जाएं। मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अब भी बेहद जरूरी है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img