Friday, July 18, 2025

MP का यह हाईवे अब बनेगा फोरलेन, दर्जनों गांवों की जमीन खरीद-फरोख्त पर लगी रोक

Riwa sidhi Fourlane : प्रदेश सरकार द्वारा रीवा-सिद्धि मार्ग को चार लेन में विस्तारित करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के तहत अब दो लेन के पुराने हाईवे को चौड़ा कर फोर लेन में बदला जाएगा। इससे न सिर्फ सड़क यातायात में सुधार होगा, बल्कि रीवा जिले के ग्रामीण इलाकों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़िए :- Pramotion Update : मध्यप्रदेश में प्रमोशन की बाधा ख़त्म, अब हर दो साल में होगी DPC बैठक

भूमि खरीद-बिक्री पर लगी अस्थायी रोक

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इसके चलते गुरह तहसील के अंतर्गत दर्जनों गांवों में ज़मीन की खरीद-बिक्री, विभाजन और डायवर्जन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक कार्य शुरू होने से 6 महीने पहले ही लागू कर दी गई थी और अब तक जारी है।

गांवों में लागू भूमि प्रतिबंध में शामिल हैं – पकरा, बंजारी, मुढ़िया, नारायणपुर, गंजार, पडे़रुआ, अमिलिया, बरिगवां, खड्डा, उमरी (अवधेशपुर), रेठी, महसावन, पुरास, बड़वार, बरसैता देश, बरागांव, भीटी, गेरुई, भाटिगवां, गुधवा, हतवा आदि।

इन गांवों के किसानों को वर्तमान में अपनी जमीन बेचने या खरीदने की अनुमति नहीं है, ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

सड़क के किनारे की ज़मीन होगी अधिग्रहित

रीवा-सिद्धि फोर लेन हाईवे निर्माण के लिए मुख्य रूप से सड़क के किनारे की ज़मीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। कुछ स्थानों पर एक तरफ की जमीन ली जाएगी जबकि कई स्थानों पर दोनों तरफ की जमीन ली जाएगी। इस योजना से सरकार को ज़रूरी चौड़ाई प्राप्त होगी, जिससे हाईवे को चार लेन में बदला जा सकेगा।

यह भी पढ़िए :- चकाचक बूट स्पेस के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में आयी Hyundai की फर्राटेदार EV, लग्जरी सेगमेंट इत्तु सी कीमत

परियोजना से स्थानीय लोगों को होगा लाभ

फोर लेन हाईवे बनने से रीवा-सिद्धि मार्ग पर यातायात तेज़ और सुगम हो जाएगा। इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से रोजगार और विकास के नए अवसर भी सामने आएंगे।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img