Sunday, January 25, 2026

मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, 10 अप्रैल से मिल सकती है राहत देखे मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, मंदसौर, शिवपुरी और गुना जैसे शहरों में तपती धूप और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिन में सूरज की तेज़ किरणें, और रात में भी पसीने छुड़ाने वाली उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है।

यह भी पढ़िए :- PPP मॉडल पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र से मिला 4000 करोड़ का पैकेज सहित मोहन सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

दिन-रात का तापमान बेकाबू

कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है, वहीं नर्मदापुरम ने अब तक का सबसे गर्म दिन देखा, जहां पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया। लोग कूलर, पंखे, AC और ठंडी ड्रिंक्स का सहारा ले रहे हैं, लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही। दोपहर में तो लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाएं

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान और गुजरात से आने वाली गर्म हवाएं प्रदेश में गर्मी को और बढ़ा रही हैं। इसके चलते अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी लू का असर दिखाई दे रहा है।

10 अप्रैल से बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बादल छा सकते हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से मौसम बदल सकता है और दिन-रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।

लू को लेकर अलर्ट जारी

8 और 9 अप्रैल को उज्जैन, इंदौर, चंबल, ग्वालियर और मालवा-निमाड़ इलाके में तेज़ लू चलने की चेतावनी दी गई है। डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि लोग धूप में निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और हीट स्ट्रोक से बचाव करें।

Hot this week

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img