Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास:- जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास शहर में होटल/ढाबों एवं संदिग्ध स्थान में कार्यवाही की गई। जिसमें खटाम्बा स्थित होटल एस एस राजपूत, राज नंदनी, श्रेयांश ढाबा, आदर्श ढाबा एवं बिहारीगंज स्थानों पर सर्चिंग की गई।
यह भी पढ़िए :- पीएम-जनमन कार्यक्रम के तहत बनकर तैयार हुई पहली तीन सड़के, जाने क्या है पूरा मेगा प्लान
कार्यवाही में 28 केन बीयर, 40 पाव देशी मदिरा जप्त कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 07 हजार रुपये है।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह प्रेम नारायण यादव आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रैकवार, आरक्षक बी के जायसवाल, दीपक टटवाड़े, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, नगर सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा, किशोर सिसोदिया शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Also Read :-
Dewas News: सुरक्षा की दृष्टी से जर्जर भवन को निगम के संसाधनों से तोडा
Dewas News: महापौर जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का ने किया निराकरण
Dewas News: सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण
Dewas News: कुपोषण निरावरण हेतु महिला एवं बाल विकास टोकखुर्द द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान