Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बुधवार को बागली ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र अरलावदा, कमलापुर एंव अर्गुली स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षक किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र अरलावदा में निरीक्षण के दौरान सी.एच.ओ कविता वर्मा अनुपस्थित पाए जाने और स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगा हुआ हुआ होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
यह भी पढ़िए :- Sarangpur News: 10 वर्षी मासूम बच्चे के सामने पत्रकार बाप को बीच सड़क पर गोली मार कर बेरहमी से की हत्या
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलापुर में निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टॉफ एएनसी को प्रसव पूर्व जॉच और परामर्श के साथ ही प्रसव केन्द्र में डिलेवरी बढाने और टेलीमेडिसीन की जानकारी अधिक से अधिक मरीजों को देने के निर्देश दिये। संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली ,मौसमी बीमारियों की निगरानी और सभी प्रकार की दवाईयों की संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़िए :- Harda News: हर्षोल्लास से मनाया जैन समाज ने क्षमावाणी महोत्सव,रैली निकालकर शहर में घूम कर मांगी क्षमा
स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन और हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश दिए।उप स्वास्थ्य केन्द्र अर्गुली में निरीक्षण के दौरान लक्ष्य अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक से अधिक टेलीमेडिसीन सेवाएं देने के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान योजनाओं से सम्बंधित सीएम हेल्प लाइन के शीघ्र निराकरण करने के लिए हितग्राहियों से निरंतर चर्चा कर समस्या का निराकरण करने ,मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमन्त पटेल को निर्देश दिये।
Also Read:-
Also Read :-
Dewas News: सुरक्षा की दृष्टी से जर्जर भवन को निगम के संसाधनों से तोडा
Dewas News: महापौर जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का ने किया निराकरण
Dewas News: सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण
Dewas News: कुपोषण निरावरण हेतु महिला एवं बाल विकास टोकखुर्द द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान