Hindi

MP के 3 डॉक्टरों ने पिकनिक के दौरान नदी में लगाई छलांग, एक की गई जान, वजह जानिए

Mp News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। देऊरदह घाट, लंघाडोल गोपद नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए 5 लोगों के परिवार पर यह हादसा हुआ। इसमें 3 NCL (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के डॉक्टर और दो विजिलेंस विभाग के अधिकारी शामिल थे। एक डॉक्टर की बेटी को डूबने से बचाने के प्रयास में, डॉ. हरीश सिंह की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

यह भी पढ़े:MP में ठंड का कहर, भोपाल में जनवरी जैसी सर्दी, पारा गिरा और हवा बनी बर्फीली

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना तब हुई जब 5 परिवार पिकनिक के लिए गोपद नदी के किनारे पहुंचे। 7 बच्चों का समूह नदी में नहाने गया, इस दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा गहरे पानी में चली गई। बच्चों ने परिवार को सूचना दी, जिसके बाद डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. डीजे बोरा, और विजिलेंस विभाग के अधिकारी सुनील कुमार और पीके भंडारी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।

तेज बहाव के कारण सभी लोग डूबने लगे। इस दौरान डॉ. हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। बाकी चार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

डॉक्टर की मौत और रेस्क्यू ऑपरेशन

डॉ. हरीश सिंह, जो NCL के जयंत अस्पताल में कार्यरत थे, का शव गोताखोरों की मदद से निकाला गया। उन्हें इलाज के लिए सरई उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स) की टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े: IPS कैलाश मकवाना का ट्वीट बना था चर्चा का मुद्दा, अब बने MP के नए DG

लापता बच्ची की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम ने रातभर बच्ची की तलाश की, लेकिन वह अब तक लापता है। सोमवार सुबह से बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *