Thursday, September 18, 2025

सिवनी में अनुकंपा नियुक्ति में बाबू ने अवैध मामले को बना दिया वैध

सिवनी/संवादाता बीरेंद्र – सिवनी में अनुकंपा नियुक्ति में बाबू ने अवैध मामले को बना दिया वैध. लखनादौन विकासखंड के आदेगांव प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त भारती उइके (MERSCOLE) के अनुकंपा नियुक्ति मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग के बाबू ने इस अवैध मामले को वैध बना दिया, जिससे सरकार को धोखा हुआ है।

image 146
सिवनी में अनुकंपा नियुक्ति में बाबू ने अवैध मामले को बना दिया वैध 1

यह भी पढ़े- Karwa Chauth Kangan Design: इस करवा चौथ पर पहनें ये 5 स्टाइलिश कंगन, आउटफिट के साथ सुंदरता में लायेगा निखार

मामला क्या है

मिली जानकारी के मुताबिक सतेंद्र उइके के परिवार आईडी में पिता का नाम दर्ज है, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति के दौरान सतेंद्र की बहन को भाई के नाम पर नियुक्ति दी गई। इस प्रक्रिया में बाबू ने बहन की परिवार आईडी से पिता का नाम हटाकर अवैध तरीके से नियुक्ति को वैध कर दिया।

यह भी पढ़े- बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़की

धोखाधड़ी और वित्तीय लाभ

जनजातीय कार्य विभाग के बाबू ने यह हेराफेरी करते हुए सरकार को धोखे में रखा और अनुकंपा नियुक्ति के अवैध मामले को सही ठहराया। इसके अलावा, लखनादौन विकासखंड के मंडल संयोजक ने भी इस नियुक्ति प्रक्रिया में वित्तीय लाभ लेकर भूमिका निभाई है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img