Hindi

इंदौर के पास महू वन क्षेत्र में बाग का आतंक, 6 दिन में 8 शिकार ग्रामीण दहशत में

Indore News: इंदौर के पास महू वन क्षेत्र में बाग का आतंक, 6 दिन में 8 शिकार ग्रामीण दहशत मेंइंदौर वन मंडल के महू वन क्षेत्र में बाघ की गतिविधि एक बार फिर से बढ़ गई है। बीते छह दिनों में बाघ ने आठ जानवरों का शिकार किया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव वालों ने रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। वन विभाग ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़े- रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए 13 नवंबर को निकलेगी ट्रेन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा

ग्रामीणों को रात में घर से बाहर न निकलने की सलाह

पिछले तीन दिनों से जंगल से सटे गांवों में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। पिछले एक महीने से बारवाह वन क्षेत्र से निकले बाघ की गतिविधियां महू-मानपुर क्षेत्र में देखी जा रही हैं। पिछले 15 दिनों से बाघ ने महू के जंगल को अपना नया ठिकाना बना लिया है।

बाघ की मौजूदगी के सबूत मिले

मालंदी से आशापुरा और गूंझरा वन क्षेत्र तक बाघ की मौजूदगी के सबूत मिले हैं। आठ दिनों में बाघ ने भैंस, जंगली सूअर, गाय, बैल और बकरियों का शिकार किया है। मृत पशुओं की स्थिति देखकर वन विभाग के अधिकारी भी बाघ की मौजूदगी की पुष्टि करने में जुटे हैं। पास में बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं, साथ ही एक-दो जगह पर मल भी पाया गया है। पेड़ों पर बाघ के नाखूनों के निशान भी देखे गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बाघ ने रात में जानवरों पर हमला करके उनका शिकार किया।

यह भी पढ़े- मुरैना धमाके के 20 घंटे बाद मलबे से निकाले गए मां-बेटी के शव, 4 घर हुए धराशायी

महू के पास मालंदी में बाघ ने एक बुजुर्ग का किया था शिकार

इससे पहले भी महू के पास मालंदी गांव में बाघ ने जंगल में मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग का शिकार किया था। इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुए देखे जा चुके हैं। बाघ को लेकर पहले भी यहां दहशत का माहौल रहा है, और अब फिर से जानवरों को निशाना बनाए जाने के बाद ग्रामीणों में डर बढ़ गया है। वन विभाग ने इन घटनाओं के बाद बाघ को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। महू के जंगल क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद की खबरें लगातार आती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *